नेताजी व वीर सुरेंद्र साय की जयंती पर सीएम माझी ने दी श्रद्धांजलि

  • Jan 23, 2025
Khabar East:Odisha-CM-Pays-Tributes-To-Netaji-Subhas-Chandra-Bose--Veer-Surendra-Sai-on-Their-Birth-Anniversaries
भुवनेश्वर,23 जनवरीः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दो महान स्वतंत्रता सेनानियों, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सुरेंद्र साय को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। माझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन महान हस्तियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए माझी ने लिखा कि ओडिशा के सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आज देश उनके नेतृत्व, वीरता और देशभक्ति के सम्मान में पराक्रम दिवसमना रहा है। आइए हम नेताजी के आदर्शों से प्रेरित होकर विकसित भारत, विकसित ओडिशाबनाने का संकल्प लें।

माझी ने वीर सुरेंद्र साय को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी वीर सुरेंद्र साय को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशवासियों के दिलों में आजादी की लौ जलाने में उनका नेतृत्व और योगदान अविस्मरणीय है।

 गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है और आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत जेल गए लोगों को भी इसी तरह के लाभ दिए हैं। माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री उत्कल केशरी डॉ. हरेकृष्ण महताब की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यहां स्वाधीनता संग्रामी सदन मैदान में आयोजित एक समारोह के दौरान यह घोषणा की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: