भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के तीन दिवसीय यात्रा पर आज (मंगलवार) दोपहर भुवनेश्वर पहुंचेंगी। अपने प्रवास के दौरान मुर्मू का कटक में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राष्ट्रपति अटूट-बंधन परिवार द्वारा प्रायोजित मेडिकल छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगी और राजभवन के एक नए भवन खंड की आधारशिला रखेंगी।
इसके बाद बुधवार को वह कटक में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी जहां वह ओडिशा हाईकोर्ट के 75वें वर्ष के समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। वहीं वह एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के वार्षिक समारोह को भी संबोधित करेंगी तथा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
अपनी यात्रा के आखिरी दिन, वह राजभवन में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। उसी दिन, वह प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी की इस वर्ष की थीम 'सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष' का शुभारंभ करेंगी और भुवनेश्वर के बाहरी इलाके दसबटिया, टमांडो में इसके लाइट हाउस कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगी।
राष्ट्रपति की यात्रा को ध्यान में रखते हुए, कमिश्नरेट पुलिस ने कटक और भुवनेश्वर के जुड़वां शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सोमवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजभवन तक राष्ट्रपति के कारकेड का अंतिम रिहर्सल भी किया गया।
यह भी पढ़ेंः हीराकुद बांध का चार और स्लुइस गेट खोला गया
डीसीपी प्रतीक सिंह के मुताबिक, राष्ट्रपति के दौरे के दौरान 12 अतिरिक्त डीसीपी, 25 एसीपी, 40 इंस्पेक्टर और 120 सब-इंस्पेक्टर और सहायक सब-इंस्पेक्टर समेत कुल 36 प्लाटून पुलिस बल तैनात रहेंगे।