बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाएगी। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर मनाया जायेगा। जिसकी जानकारी राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले "अंबेडकर जयंती" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश राजद प्रधान महासचिव रणविजय साहू की ओर से सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने जिला के प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में और महानगर के अंतर्गत आने वाले वार्डों में "अंबेडकर जयंती " मनाने के लिए अभी से ही गांव-गांव और मोहल्ले- मोहल्ले जाकर बताने का कार्य करें। 14 अप्रैल को कार्यक्रम दिन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों को विस्तार पूर्वक बताया जायेगा। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस बात के प्रति संकल्पित हैं कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनकी सोच को आगे बढ़ाना है।