पुरी: दक्षिण दिशा में रथ को घुमाया जाएगा आज

  • Jul 19, 2018
Khabar East:Rath-Dakshina-Moda-Ceremony-Today
पुरी, 19 जुलाई:

महाप्रभु जगन्नाथ एवं उनके भाई-बहन के रथ की दिशा में परिवर्तन कर उसे आज दक्षिण (दक्षिणा मोड) की ओर मोड़ दिया जाएगा।

विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के 6वें दिन हेरा पंचमी रीति रिवाज के बाद रथ को वापस लाने के लिए दक्षिण दिशा में मोड़ दिया जाता है।

रीति रिवाज के साथ दक्षिण दिशा की ओर घुमाए जाने के बाद सभी रथों को गुंडीचा मंदिर के पूर्वी द्वार नकाचना द्वार पर मुख्य (जगन्नाथ) मंदिर की दिशा में रखा जाएगा।

दक्षिण दिशा में रथ को घुमाएं जाऩे का मुख्य उदेश्य देवी- देवताओं के लिए बहुड़ा यात्रा की तैयारी होती है। बहुड़ा यात्रा रविवार को आयोजित किया जाएगा।  

हालांकि, बहुड़ा यात्रा को देखने के लिए ग्रैड़ रोड़ (बड़ो डांड़ो) पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट चुकी है। जगन्नाथ नगरी में सुरक्षा की दृष्ठी कोण से पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।  

Author Image

Khabar East

  • Tags: