नशे में धुत शिक्षकों व बस चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  • Sep 18, 2024
Khabar East:School--Mass-Education-Minister-Vows-Action-Against-Tipsy-Teachers--Bus-Drivers
भुवनेश्वर,18 सितंबरः

स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने बुधवार को शिक्षकों एवं स्कूल बस चालकों को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।

मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को शराब की लत से दूर रहना चाहिए। अगर वे इसके शिकार हो गए तो इसका छात्रों और शैक्षणिक समुदाय पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।

 अगर शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में पाया गया तो शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोंड ने शैक्षणिक संस्थानों में स्वस्थ और पेशेवर माहौल बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

गोंड ने स्कूली बसों में यात्रा करने वाले स्कूली छात्रों की सुरक्षा पर भी जोर दिया और नशे में धुत स्कूल बस चालकों को कड़ी चेतावनी दी।

 गोंड ने कहा कि अगर कोई स्कूल बस चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि जब स्कूल बस चालक नशे में होते हैं तो दुर्घटनाओं का जोखिम काफी बढ़ जाता है, जिससे छात्रों की सेहत को गंभीर खतरा होता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: