गुमला के जशपुर रोड स्थित डीके मार्ट के पास अज्ञात चोर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर 1.25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि चैनपुर प्रखण्ड निवासी गोपाल लोहरा के बाइक के डिक्की में रखे एक लाख 25 हजार रुपये डिक्की तोड़कर दिनदहाड़े चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है,जिसमें देखा जा सकता है कि गोपाल लोहरा जैसे ही अपनी बाइक को डीके मार्ट के बाहर खड़ा कर कुछ खरीदारी करने अंदर जाते हैं तभी पीछा करते हुए 2 अपराधी उनके बाइक तक पहुंचते हैं। इसके बाद एक अपराधी बाइक से नीचे उतर कर पैदल उनके बाइक के समीप पहुंचने के बाद मैदा की बोरी को नीचे गिरा देता है। इसके बाद वह डिक्की तोड़कर अंदर रखे रुपये से भरा प्लास्टिक लेकर बाइक पर सवार होकर वापस शहर की ओर ही भाग निकलता है।
बाइक पर बैठा व्यक्ति पीठ में एक बैग टांगा हुआ था। जबकि वह हेलमेट व बाइक के हैंडल में थैला टांगा हुआ था। इधर इस घटना के दौरान शहर में बारिश भी हो रही थी। पीड़ित गोपाल लोहरा ने बताया कि वह धान की खरीदारी करता है। मंगलवार को पैसे की जरूरत होने पर वे बाइक में सवार होकर पालकोट रोड स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख 25 हजार रुपये निकासी करने के बाद उसे एक प्लास्टिक में रखकर बाइक के डिक्की में डाल दिया। इसके बाद दो बंडल मैदा बोरी की खरीदारी कर उसे डिक्की के ऊपर बांध कर रख दिया। फिर वापस गांव लौटने के दौरान वह कुछ खरीदारी करने डीके मार्ट पहुंचा जहां सड़क के किनारे बाइक को खड़ा कर वे डीके मार्ट के अंदर घुसे। इसी दौरान बाइक के ऊपर लदे मैदा की बोरी को गिराकर अपराधी पैसा से भरे प्लास्टिक को लेकर भाग निकले।