भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुकुल रॉय को बताया 'आया राम गया राम'

  • Jun 13, 2021
Khabar East:BJP-President-Dilip-Ghosh-told-Mukul-Roy-Aaya-Ram-Gaya-Ram
कोलकाता,03 जूनः

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद जिस तरह से मुकुल रॉय एक बार फिर से टीएमसी में शामिल हो गए उसके बाद पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कहा कि मुकुल रॉय आया राम गया राम हैं। यही नहीं घोष ने कहा कि जिन लोगों को टीएमसी के कट मनी की संस्कृति की आदत हो उनके लिए भाजपा में रुक पाना मुश्किल है। यह जरूरी नहीं है कि जो भी भाजपा में आए वह भाजपा के साथ बना रहे क्योंकि भाजपा में बने रहने के लिए तपस्या की जरूरत होती है। भाजपा में बने रहना थोड़ा मुश्किल है खासकर कि उन लोगों के लिए जो टीएमसी से आते हैं जहां पर कट मनी की संस्कृति है।

 दिलीप घोष ने कहा कि मुकुल रॉय के टीएमसी में जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुकुल रॉय के टीएमसी में जाने पर घोष ने कहा कि वह अनुभवी नेता हैं, उन्होंने जो भी किया है सोच समझकर और रणनीति के तहत किया होगा। उनके जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हजारो लोग पार्टी में आ रहे हैं, अगर कुछ लोग चले जाते हैं तो इसमे कोई दिक्कत नहीं है, वो जा सकते हैं। यह उनकी व्यक्तिगत समस्या है पार्टी की नहीं। यही नहीं घोष ने कहा कि भाजपा हर किसी को गले लगाती है और उन्हें लोकतांत्रित तरीके से जिम्मेदारी देती है। उन्होंने कहा कि जो लोग अनुशासन और विचारधारा के साथ काम नहीं कर पाते हैं वे पार्टी छोड़ देते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: