सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी से की डेढ़ घंटे तक पूछताछ

  • Feb 23, 2021
Khabar East:CBI-questioned-Rujira-Banerjee-for-one-and-a-half-hours
कोलकाता,23 फरवरीः

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीबीआई भी फुल एक्शन में है। कोयला तस्करी मामले में जांच का दायरा बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुका है। सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी  रुजिरा नरूला बनर्जी से सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ की। यह पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसके बाद सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर से निकल गई।

 सीबीआई की टीम मगंलवार को रुजिरा बनर्जी से कई सवाल किए। सीबीआई की ओर से पहले ही सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी। इसमें कोयला तस्करी में अनूप माझी से क्या रिश्ता है, अनूप माझी ने आपके खाते में पैसे क्यों भेजे आदि। बता दें कि अनूप माझी का नाम कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी के रूप में आया है। रुजिरा बनर्जी पर तीन बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला- कोयला घोटाले में लेन-देन, दूसरा- विदेशी खातों में रकम और तीसरा- नागरिकता विवाद शामिल है।

 बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और रुजिरा से बातचीत करने के थोड़ी देर बाद निकल गईं। जैसे ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर से निकलीं वैसे ही सीबीआई की टीम पहुंच गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: