रायपुर के शास्त्री बाजार में अवैध कब्जों पर निगम का बड़ा एक्शन

  • Nov 20, 2025
Khabar East:Corporation-takes-major-action-against-illegal-encroachments-in-Shastri-Bazaar-Raipur
रायपुर,11 नवंबरः

राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में से एक शास्त्री बाजार में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। सख्त अभियान चलाते हुए अवैध कब्जों को हटाया गया। सुबह दुकानें खुलते ही निगम की जोन-4 टीम बिना किसी पूर्व सूचना के वहां पहुंची। इसके बाद सड़क और सार्वजनिक जगहों पर फैले अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। जैसे ही व्यापारी अपनी दुकानें खोलने में जुटे, उतने में निगमकर्मियों के ट्रक, जेसीबी और कर्मचारियों का जत्था बाजार में घुस आया। कुछ ही मिनटों में पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी शुरू कर दिया। साथ ही निगम अधिकारियों से तेज बहस के अलावा नारेबाजी और हंगामे के हालात बन गए।व्यापारियों का कहना है कि बिना नोटिस और बिना समय दिए की गई कार्रवाई एकतरफा, मनमानी और दमनात्मक है। वहीं निगमकर्मियों और अधिकारियों ने कहा कि कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन कब्जा हटाने की बजाय दुकानदारों ने जगह और बढ़ा ली थी।

 निगम अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा, सार्वजनिक स्थान पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। बाजार की गलियां पैदल चलने लायक नहीं बचीं। जनता की सुविधा सर्वोपरि है। जरूरत पड़ी तो रोज़ाना कार्रवाई होगी।

 कार्रवाई के दौरान पूरा बाजार निगमकर्मियों से भरा दिखा। हाथगाड़ी, ठेला, कपड़ा स्टॉल, बांस-तिरपाल की शेड, अतिरिक्त टेबल सब पर निगम का शिकंजा कसता रहा। टीम ने मौके से बैग, टेबल, परचून का सामान, कपड़ा समेत कई सामानों को उठाकर जब्त कर लिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: