रेलिंग से टकराकर पलट गई लॉरी, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

  • Nov 20, 2025
Khabar East:Lorry-overturned-after-hitting-railing-two-persons-seriously-injured
पश्चिम मेदिनीपुर,20 नवंबरः

बेलदा क्षेत्र में बुधवार देर रात खड़गपुरबालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सब्जी लदी लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि हादसे में चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लॉरी बर्दवान से सब्जियां लादकर ओडिशा की ओर जा रही थी। बेलदा कांठी बाईपास के निकट राजमार्ग की रेलिंग से टकराकर लॉरी पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में मौजूद दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। चालक ने बताया कि टर्निंग के दौरान अचानक लॉरी डगमगाने लगी, जिससे नियंत्रण खो बैठा और लॉरी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलट गई।

 घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। सब्जियों को निकालने के बाद क्रेन की मदद से लॉरी को सड़क से हटाया गया। दुर्घटना के चलते कुछ समय तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही, जिसे बाद में पुलिस और एनएचएआई अधिकारियों के हस्तक्षेप से सामान्य कर दिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: