सीएसपी से लाखों रुपये लूटकर फरार हुए अपराधी

  • Jun 16, 2024
Khabar East:Criminals-escaped-after-looting-lakhs-of-rupees-from-CSP
आरा,16 जूनः

 भोजपुर जिले में एक बार फिर तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए हैं। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर पासवान चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ा हुआ है जहां की ग्राहक के भेष में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से 1,20,360 लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गजराजगंज थाना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह ग्राहक सेवा केंद्र आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर ही अवस्थित है। जहां की दोपहर में ग्राहकों से लेनदेन का काम चल रहा था। तभी हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और रुपए लूटकर फरार हो गए।

 ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय कुमार सिंह 2017 से ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी यहां चलते हैं, जो की आरा शहर के मौला बाग के निवासी हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक से फरार हो गए। वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: