दसमंतपुर थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

  • Dec 18, 2025
Khabar East:Dasmantpur-IIC-Caught-Red-Handed-Taking-Rs-20000-Bribe-Vigilance-Probe-On
भुवनेश्वर,18 दिसंबरः

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा विजिलेंस ने कोरापुट जिले के दसमंतपुर थाना प्रभारी (आईआईसी) सुक्मा हांसदा को अदालत में केस डायरी पेश करने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, हांसदा ने आरोपी को जमानत दिलाने के लिए केस डायरी अदालत में प्रस्तुत करने के बदले आरोपी के एक रिश्तेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर आरोपी के रिश्तेदार ने विजिलेंस अधिकारियों से संपर्क किया। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा विजिलेंस की एक टीम ने आज हांसदा को आरोपी के रिश्तेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

विजिलेंस टीम ने हांसदा के पास से पूरी रिश्वत राशि 20,000 रुपये बरामद कर जब्त कर ली है। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति (DA) के एंगल से आरोपी आईआईसी से जुड़े दो ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

 इस संबंध में हांसदा के खिलाफ कोरापुट विजिलेंस थाना कांड संख्या 39/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: