खंडगिरी से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर तक एक डेडिकेटेड एम्बुलेंस कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यह घोषणा कार्य एवं विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की है। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि खंडगिरी से कलिंगनगर चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (NH-16) के दोनों ओर 3-लेन की सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक लेन विशेष रूप से एम्बुलेंस के लिए आरक्षित होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य विशेषकर आपात स्थितियों में मरीजों को तेज और निर्बाध चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है और जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू होने की संभावना है। विधि मंत्री ने समर्पित एम्बुलेंस कॉरिडोर की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मेरी राय में एम्स जैसे अस्पतालों के लिए विशेष एम्बुलेंस कॉरिडोर होना चाहिए, जहां नियमित रूप से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। समीक्षा बैठक के दौरान एम्स के अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और एम्स के बीच संपर्क बेहतर करने के उपायों की मांग की थी। इसके बाद हमने एनएचएआई अधिकारियों को खंडगिरी से कलिंगानगर चौक तक एनएच-16 के दोनों ओर 3-लेन सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया है, जिसमें एक लेन केवल एम्बुलेंस के लिए होगी। एनएचएआई ने इस पर सहमति दे दी है और हम प्रस्ताव प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में हैं। यह समर्पित लेन सुनिश्चित करेगी कि मरीजों को एम्स खंडगिरी चौक तक पहुंचने में न्यूनतम परेशानी हो।
गौरतलब है कि यह कदम क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि एम्स भुवनेश्वर एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र है।