राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोरी की चपेट में आने से युवक की मौत

  • Dec 18, 2025
Khabar East:A-young-man-died-after-being-hit-by-a-truck-on-the-national-highway
पश्चिम मेदिनीपुर,18 दिसंबरः

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुरबालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बेलदा थाना के राणीसाराय इलाके में हुई।पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात राणीसाराय बस स्टैंड के पास सड़क पार करने के दौरान एक लोरी अचानक मोड़ ले रही थी। इसी दौरान लोरी की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में उसे तत्काल बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चुनु राणा के रूप में हुई है। वह राणीसाराय ग्राम पंचायत के हल्दिया गांव का निवासी था।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त लोरी को रोक लिया और बेलदा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोरी के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: