मौसम में आए अचानक बदलाव से किसान परेशान, फसलों को नुकसान की आशंका

  • Apr 11, 2025
Khabar East:Farmers-are-worried-due-to-sudden-change-in-weather-there-is-a-possibility-of-damage-to-crops
रांची,11 अप्रैलः

झारखंड के कई जिलों में गुरुवार को बारिश के बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने पर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम में बदलाव दिखेगा। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण नमी वाली हवा झारखंड की तरफ आ रही है। उत्तर पूर्व बिहार और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से भी नमी वाली हवा झारखंड में प्रवेश कर रही है। अचानक मौसम में बदलाव होने से जिन किसानों की तैयार फसल खेत में लगी हुई है, उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। कई इलाकों में तैयार हो चुकी गेहूं की फसल की कटाई बाकी है तो कई खेतों में किसानों ने गेहूं को काटकर रखा है। इसके अलावा चना, सरसों और मसूर की फसल भी तैयार है। बारिश की वजह से इन फसल को भी नुकसान होगा।कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ। अजय कुमार ने बताया कि बारिश में यदि गेहूं की फसल भीग गई है तो उसे खुले स्थान पर फैलाकर सूखने के लिए छोड़ दें और नमी से बचने के लिए भंडारण की बेहतर विधि का पालन करते हुए भंडारण वाली जगह को मिट्टी से अच्छी तरह से लेप कर नमी से अनाज को बचाएं। इससे नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।

 कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि इस वर्ष आम के पेड़ों पर काफी अधिक मंजर दिखने से किसान खुश थे, लेकिन अचानक हुई बारिश और तेज़ हवाओं के कारण पेड़ों से मंजर और आम के टिकोले झड़ गए, जिससे भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों से मंजर झड़ने की शिकायतें मिली हैं।

 मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे नुकसान और बढ़ सकता है। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि लीची के पेड़ों पर भी मंजर आ चुके थे और कुछ पेड़ों में फल लगने भी शुरू हो गए थे, लेकिन बारिश के कारण मंजर झड़ने से लीची के उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: