आईएएस स्तर पर फेरबदल: ओडिशा में 5 अधिकारियों का तबादला

  • Jan 02, 2025
Khabar East:IAS-Reshuffle-Odisha-Transfers-5-Officials
भुवनेश्वर,02 जनवरीः

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में मामूली फेरबदल करते हुए ओडिशा सरकार ने गुरुवार को राज्य में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नए पद सौंपे हैं।

1999 बैच के आईएएस अधिकारी एनबीएस राजपूत, जो राज्यपाल के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें सार्वजनिक उद्यम विभाग में सरकार के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2000 बैच के आईएएस अधिकारी टेमजेनवापांग एओ, जो सार्वजनिक उद्यम विभाग में सरकार के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में कार्यरत थे, को सरकार में विशेष सचिव,योजना एवं अभिसरण विभाग में नियुक्त किया गया है।

वहीं, 2008 बैच के आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया, जो आईपीआईसीओएल के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, तथा सरकार के उद्योग विभाग के विशेष सचिव और आईडीसीओ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को सरकार के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 सरकार द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एनबीएस राजपूत की अतिरिक्त नियुक्ति पूनिया के कार्यभार संभालने की तिथि से समाप्त मानी जाएगी।

 इसके अलावा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम चंद्र चौधरी, जो ओडिशा कृषि एवं खाद्य उत्पादन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, तथा ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को ओडिशा कपड़ा एवं हथकरघा निदेशक नियुक्त किया गया है।

 वहीं, 2011बैच के आईएएस अधिकारी अरिंदम डाकुआ, जो ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को नगर प्रशासन निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग के पदेन अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: