2026 के चुनाव में बीजेपी का जीतना जरूरीः मिथुन चक्रवर्ती

  • Apr 02, 2025
Khabar East:It-is-important-for-BJP-to-win-the-2026-elections-Mithun-Chakraborty
कोलकाता,02 अप्रैलः

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जीत के दावे के बीच मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि अगर 2026 के चुनाव में बीजेपी सत्ता में नहीं आई तो बंगाल में कोई हिंदू नहीं बचेगा। मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव नहीं जीतती है, तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। चक्रवर्ती का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि दिल्ली में कमल खिल चुका है अब बंगाल की बारी है। मिथुन चक्रवर्ती ने ने कहा कि हमें (बीजेपी) जीतना होगा। इसका केवल एक कारण है। बांग्लादेश ने जो हुआ है, उससे हमें सबक लेना चाहिए। अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे। अगर हम नहीं जीतते, तो बीजेपी समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे, क्योंकि वे (विपक्ष) तैयार बैठे हैं। कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद-नापसंद को अलग रखकर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने पर ध्यान दें।

  मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरूरत नहीं है। पहले हमें चुनाव जीतना है। मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह बाद में देखेंगे। पहले बीजेपी उम्मीदवार को जिताओ, पार्टी को जिताओ। यह हमारे लिए फायदेमंद होगा। चक्रवर्ती के बयान को हिंदू वोटों को लामबंद करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव ठीक एक साल बाद मार्च-अप्रैल 2026 में होने हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल सीटें 294 हैं। बहुमत का आंकड़ा 148 का है। 2021 के चुनावों में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को 215 और बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: