कोरापुट के सांसद व गुनुपुर विधायक एसओडीसी टास्क फोर्स में शामिल

  • Jan 21, 2025
Khabar East:Koraput-MP--Gunupur-MLA-Inducted-Into-SODC-Task-Force
भुवनेश्वर,21 जनवरीः

कोरापुट के सांसद सप्तगिरि उलाका और गुनुपुर के विधायक सत्यजीत गोमांग को दक्षिण ओडिशा विकास परिषद (एसओडीसी) के गठन के लिए टास्क फोर्स में शामिल किया गया है। इस निर्णय की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की है।  

 स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड की अध्यक्षता वाले टास्क फोर्स में शुरू में नौ सदस्य और तीन पदेन सदस्य शामिल थे। उलाका और गोमांग को शामिल करने के बाद अब टास्क फोर्स में 11 सदस्य हो गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: