बिहार चुनाव से पहले एनडीए ने जारी किया अपना घोषणापत्र

  • Oct 31, 2025
Khabar East:NDA-releases-its-manifesto-ahead-of-Bihar-elections
पटना,31 अक्टूबरः

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पटना के होटल मौर्या में सुबह 9.30 बजे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी सीनियर नेताओं की उपस्थिति में इसे जारी किया गया। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में हर अनुमंडल में कला, वाणिज्य, कानून संकाय का कॉलेज खोलने की भी घोषणा पत्र में चर्चा की गई है। घोषणा पत्र में क्या है खास घोषणा पत्र में हर विधानसभा क्षेत्र में वेटनरी एंबुलेंस और हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मरीजों को जेनरिक दवाओं पर विशेष फोकस किया गया है। एनडीए के घोषणापत्र में नियोजित शिक्षक और कर्मचारी को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। इसके साथ ही 5 वर्षो में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की भी घोषणा की गई है।

 अपने घोषणा पत्र के जरिए एनडीए ने अपने 5 सालों का रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार बनी तो बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष रूप से काम किया जागा।

एनडीए घोषणा पत्र की मुख्य बातेः

-एक करोड़ महिलाओं को करोड़पति दीदी बनाने का लक्ष्‍य

-बिहार में सड़कों का जाल बढ़ाने का वादा

-पांच साल में 7 एक्‍सप्रेसवे बनाए जाएंगे

-किसानों को हर फसल पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी

-बिहार के हर जिले में फैक्‍ट्री औधोगिक पार्क

-1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा

-दरभंगा और पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

-बिहार के 4 नए राज्‍यों में मेट्रो का निर्माण कराया जाएगा

-बिहार में बार एजुकेशन सिटी का निर्माण होगा

-गरीब परिवार के लोगों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

-हर जिले में मेडिकल

Author Image

Khabar East

  • Tags: