नौशाद सिद्दीक़ी की गाड़ी हावड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई हादसे का शिकार

  • Apr 12, 2025
Khabar East:Naushad-Siddiquis-car-met-with-an-accident-on-the-national-highway-in-Howrah
हावड़ा,12 अप्रैलः

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीक़ी की गाड़ी शुक्रवार रात हावड़ा के अंकुरहाटी इलाके में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब विधायक कोलकाता से कोलाघाट की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी को एक तेज़ रफ्तार लॉरी ने टक्कर मार दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि उनके वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे नौशाद सिद्दीक़ी अपने कुछ सहयोगियों के साथ कोलकाता से कोलाघाट की ओर जा रहे थे। तभी डोमजुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंकुरहाटी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक लॉरी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी वहीं रुक गई और अंदर बैठे लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोमजुड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

  हादसे में विधायक की गाड़ी को काफ़ी नुकसान हुआ है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और नौशाद व उनके साथियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लॉरी की पहचान कर ली है और कुछ ही दूरी पर उसे जब्त भी कर लिया गया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि किस परिस्थिति में लॉरी ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: