कृष्णनगर छात्रा हत्या मामले में नया खुलासा

  • Aug 27, 2025
Khabar East:New-revelation-in-Krishnanagar-student-murder-case
कोलकाता,27 अगस्तः

कृष्णनगर छात्रा ईशिता मल्ली की हत्या के मामले में नया खुलासा सामने आया है। आरोपित देशराज सिंह ने हत्या से एक दिन पहले अपने पिता को फोन कर कहा था कि वह उत्तर प्रदेश जा रहा है और ट्रेन का टिकट भी कटवाया। पिता, जो बीएसएफ में कार्यरत हैं, ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया था। यहां तक कि देशराज ने फोन कर यह भी बताया कि वह ट्रेन में चढ़ चुका है। लेकिन अगले ही दिन उसने छात्रा को घर में घुसकर नजदीक से गोली मार दी। आरोपित के पिता रघुविंदर प्रताप सिंह इस समय राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ में तैनात हैं। उन्होंने फोन पर साफ कहा कि यदि बेटा दोषी है तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। रघुविंदर ने बताया कि 24 अगस्त को बेटे ने फोन कर कहा था कि वह ट्रेन में चढ़ चुका है और नेटवर्क की समस्या है। अगले दिन से उसका फोन बंद मिला। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपित का स्वभाव बेहद चिड़चिड़ा था। कई बार उसे मां और बहन के साथ झगड़ा करते सुना गया था।

 पड़ोसियों के अनुसार, देशराज किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। इसी गुस्से की वजह से उसने सहपाठी ईशिता की हत्या की, ऐसा स्थानीय लोग मानते हैं। देशराज की मां पुनम सिंह ने भी कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने केवल इतना बताया कि 24 अगस्त की ट्रेन से बेटे को उत्तर प्रदेश आना था, यही उन्हें मालूम था। घटना से पहले आरोपित की मां और बहन उत्तर प्रदेश जा चुकी थीं। पिता ड्यूटी पर थे। घर में अकेला रह गया देशराज अचानक इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे बैठा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: