ओपी राजभर ने बिहार चुनाव में 25 सीटों पर लड़ने की भरी हुंकार

  • Jan 20, 2025
Khabar East:OP-Rajbhar-vows-to-contest-on-25-seats-in-Bihar-elections
पटना,20 जनवरीः

बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ गई है क्योंकि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं की बौछार कर रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्त्ता दर्शन संवाद यात्रा में सरकार को घेरने में जुट गये हैं। इस बीच तीसरी एंट्री ओमप्रकाश राजभर की हो गईं है, जिससे सियासी तापमान और बढ़ गया है। एनडीए को समर्थन देकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर नया पेंच फंसा दिया है, जिसको लेकर बीते कुछ महीनों से वे लगातार चंपारण दौरा कर रहे हैं। अब शराबबंदी पर वे सरकार को घेर रहे हैं।

 दरअसल, महिला सम्मान रैली के बहाने उतर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराब बंद है। फिर भी गन्ने की खेत में शराब बनाई जाती है, जिससे गरीब लोग परेशान होते हैं। जब सरकार की मंशा नशा मुक्त प्रदेश बनाने की है तो सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि शराब की वजह से गरीब, नौजवान लोग परेशान हो रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: