हाथी के हमले में किशोर की मौत, मां की हालत गंभीर

  • Jan 20, 2025
Khabar East:Teenager-Killed-In-Elephant-Attack-In-Khurdha-Mother-Critical
खुर्दा,20 जनवरीः

ओडिशा के खुर्दा जिले के नंदपुर पंचायत अंतर्गत महातपल्ली गांव में सोमवार सुबह एक हाथी ने 14वर्षीय किशोर पैरों तल रौंद डाला। वहीं, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान सत्या मार्था और उसकी मां सुलोचना मार्था के रूप में हुई है।

 रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सुलोचना आज तड़के अपने घर से बाहर शौच के लिए गई थी। अचानक उसका सामना एक जंगली हाथी से हुआ। अपनी मां पर हाथी द्वारा हमला होते देख सत्या अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ा।

 इसके बाद हाथी ने सुलोचना को छोड़ सत्या पर अपनी सूंड से हमला कर दिया। तभी वहां चीख-पुकार सुन आसपास गांव वाले पहुंच गए। ग्रामीणों ने सत्या और सुलोचना को खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सत्या को मृत घोषित कर दिया। सुलोचना का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: