आठ सितंबर को निर्धारित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की जन शिकायत सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
यह सत्र भुवनेश्वर के अशोक नगर स्थित यूनिट-2 स्थित कैपिटल नर्सरी के पास स्थित पूर्व सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होना था। जिन नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, उनकी शिकायतें अब अगले शिकायत निवारण शिविर में सुनी जाएंगी।
सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने बताया कि जन सुविधा के लिए मुख्यमंत्री की शिकायत सुनवाई की संशोधित तिथि और समय की घोषणा जल्द ही विभिन्न मीडिया माध्यमों से की जाएगी।