स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलते हुए 4 किलो ब्राउन शुगर के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 4 महिलाएं शामिल है। बताया गया है कि शादी समारोह से लौटते समय पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सलीमा खातून, ब्यूटी खातून, अनोआरा खातून, आलीमा खातून, मोहम्मद तामिरुल, मोहम्मद रोशन और मोहम्मद सामिरुल है। यह सभी फांसीदेवा के निजबाड़ी इलाके के निवासी बताये गये हैं। जानकारी के अनुसार, शादी समारोह की आड़ में आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ब्राउन शुगर की तस्करी की योजना बनायी थी। लेकिन गुप्त सूत्रों से इसकी भनक लगते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चलाते हुए बीते देर रात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से कुछ दूर एक सुनसान जगह पर संदेह के आधार पर एक वाहन का पीछा कर उसे रोका। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से 4 किलों ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में वाहन में सवार कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक वाहन, मोबाइल फोन और कुछ रुपये भी जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी एक दुसरे के रिश्तेदार बताये जा रहे है। वहीं, मालदा के कालियाचक से ब्राउन शुगर को तस्करी के लिए लाया गया था। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।