कांग्रेस का कोई वजूद नहीं, राजद का उठा रही झोलाः प्रशांत किशोर

  • May 02, 2025
Khabar East:Congress-has-no-existence-it-is-carrying-RJDs-bag-Prashant-Kishor
पटना,02 मईः

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पार्टी राजद का झोला उठाने वाली पिछलग्गू है। इस पर सियासी बवाल मच गया है। पीके के इस बयान पर सत्ता पक्ष और महागठबंधन दोनों हमलावर हो गए हैं। राजद और कांग्रेस के साथ बीजेपी तथा जदयू ने भी पीके को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पटना गांधी मैदान की रैली की याद दिलाई।

दरअसल, जनसुराज के नेता ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है। कांग्रेस का बिहार में कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस पार्टी लालू जी की पार्टी का झोला उठाने का काम कर रही है। दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को कांग्रेस ने लालू जी के हवाले कर दिया है। लेकिन लालू यादव की पार्टी के संयुक्त बिहार में 54 में 53 सांसद अकेले हुआ करते थे। वे भी आज चार पर सिमट गए हैं।

कांग्रेस पर प्रशांत किशोर के इस बयान पर सियासत सुलग गई है। आरजेडी और कांग्रेस ने जहां तीखा हमला बोला है तो वहीं एनडीए ने भी चुटकी ली है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: