राजधानी रांची के धुर्वा में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है। धुर्वा के बालसिंलिंग स्थित गरसुल बांध के पास 11 मई को 2 युवकों का सिर कटा शव मिला था। बताया जा रहा है कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में 11 मई को दोहरे हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक आरोपी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि एक युवती सहित 5 आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार युवक ने बताया कि युवती के साथ मृतक खुदिया मुंडा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इसलिए युवती ने अपने प्रेमिका के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची और युवती के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर खुदिया मुंडा की हत्या की घटना को अंजाम दिया। वहीं साथ में मौजूद खुदिया मुंडा के चेहरे भाई को भी इसलिए मारा गया कि उसने हत्या करनेवाले सभी को देख लिया था। डबल मर्डर होने के बाद रांची पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान करवाई। इसके बाद दोनों युवकों की पहचान खुदिया मुंडा और बिरसा मुंडा खूंटी के रहने वाले के रूप में हुई थी। दोनों युवकों के हत्या कांड में शामिल एक युवक सहित पांच युवकों ने मिलकर हत्या कांड को अंजाम दिया। अब पुलिस युवती सहित पांच युवकों को तलाश रही है। फिलहाल इस मामले में सिर्फ एक युवक को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डबल मर्डर मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि युवती के साथ अगर दुष्कर्म की घटना को खुदिया मुंडा ने अंजाम दिया था तो युवती इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत क्यों नहीं किया और फिर बाद में प्रेमी के साथ मिलकर खुद कानून को हाथ में ले लिया है। अब युवती सहित पांच युवकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
गौरतलब है कि धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिंलिंग स्थित गरसुल बांध के पास 11 मई को 2 युवकों का सिर कटा शव मिला था। अगले दिन शवों की पहचान हुई। दोनों मृतक खूंटी थाना क्षेत्र के चामडी गांव के रहने वाले थे। उसके बाद पुलिस ने रिम्स के मार्चरी हाउस से दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये थे। इसके बाद धुर्वा थाने में इंस्पेक्टर विमल किड़ो के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, जिसके बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई।