लोकसभा चुनाव की तैयारीः पांच हजार कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

  • Mar 29, 2024
Khabar East:Preparation-for-Lok-Sabha-elections-Training-being-given-to-five-thousand-employees
गढ़वा,29 मार्चः

गढ़वा जिले में आगामी लोकसभा तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शहर के आर के गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में जिले के पांच हजार कर्मियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित की जा रही है एक दिन में कुल 1148 प्रथम मतदान पदाधिकारी अर्थात P-1 का प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कमरे के निरीक्षण के दौरान चुनाव कार्य में लगने वाले मतदान पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि इस बार सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाना है। क्लस्टर की व्यवस्था इस बार नहीं है। इसलिए सभी को पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लेना आवश्यक है, ताकि मतदान सुगमतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

 प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही डाक मतपत्र कोषांग द्वारा चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मियों को फॉर्म 12, चुनाव ड्यूटी का पत्र तथा फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति प्राप्त की गई ताकि ऐसे कर्मी भी चुनाव आयोग के निदेशानुसार अपना वोट दे सकें। मौके पर उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण पा रहे मतदान पदाधिकारियों से ईवीएम एवम वीवीपीएटी आदि के व्यावहारिक जानकारी के बारे में पूछी गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: