सोआ में आईईईई छात्र शाखा व आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी छात्र शाखा अध्याय का उद्घाटन

  • Oct 21, 2025
Khabar East:SOA-Student-Branch-of-IEEE-Student-Branch-Chapter-of-IEEE-Computer-Society-inaugurated
भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर:

इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) की छात्र शाखा का उद्घाटन हाल ही में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईटीईआर)  जो सोआ  का इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय है  में किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पेशेवर, तकनीकी और शोधोन्मुख गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।

इसी अवसर पर आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी की सोआ छात्र शाखा अध्याय का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर रेनू शर्मा, संयुक्त सचिव, आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं काउंसलर, आईईईई सोआ छात्र शाखा, के संबोधन से हुई। उन्होंने सोआ छात्र शाखा की स्थापना के उद्देश्य और दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। प्रो.शर्मा, जो आईटीईआर में अतिरिक्त डीन (छात्र कल्याण) भी हैं, ने बताया कि यह पहल छात्रों को नवाचार, सहयोग और नेतृत्व के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगी।

 सोआ के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप्त कुमार नंद ने समन्वयकों और छात्र सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय में आईईईई की गतिविधियों को और सशक्त बनाएगा। उन्होंने छात्रों को बहु-विषयक शोध, व्यावसायिक विकास और सामुदायिक इंजीनियरिंग समाधानों की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जो आईईईई के वैश्विक मिशन के अनुरूप है।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में-

प्रो. डीपी डोगरा, कोषाध्यक्ष, आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं सहयोगी प्रो. आईआईटी भुवनेश्वर

हरे कृष्ण रथ, सलाहकार, आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं पूर्व अध्यक्ष, आईईईई भुवनेश्वर उपखंड

प्रो. एके. त्रिपाठी, सलाहकार, आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं पूर्व महानिदेशक, सीपीआरआई तथा महाप्रबंधक, बीएचईएल

प्रो. चिन्मय कुमार पाणिग्रही, उपाध्यक्ष, आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं निदेशक, स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कीट विश्वविद्यालय।

प्रो. प्रताप रंजन मोहंती, चेयर (SAC), आईईईई भुवनेश्वर सेक्शन एवं प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग, सिलिकॉन विश्वविद्यालय शामिल थे।

 प्रो. डोगरा ने अपने प्रेरक संबोधन में बताया कि कैसे आईईईई नवाचार और सहयोगी परियोजनाओं के माध्यम से अकादमिक जगत और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करता है। श्री रथ ने डीआरडीओ में अपने अनुभव साझा करते हुए युवा इंजीनियरों के बीच व्यावसायिक नैतिकता, टीम भावना और तकनीकी उत्कृष्टता के महत्व पर बल दिया।

प्रो. त्रिपाठी ने छात्रों से आईईईई के व्यापक संसाधनों का उपयोग सतत प्रौद्योगिकियों के विकास में करने की अपील की। प्रो. पाणिग्रही ने कहा कि आईईईई संस्थानों के बीच सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट मंच है।

वहीं प्रोफेसर मोहंती ने सोआ छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए अधिक अंतःविषयक शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

प्रोफेसर देवहुति मिश्रा, उपाध्यक्ष, आईईईई भुवनेश्वर कंप्यूटर सोसाइटी चैप्टर, सलाहकार, आईईईई सोआ छात्र शाखा अध्याय एवं प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, आईटीईआर, ने आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी छात्र शाखा अध्याय की दृष्टि और भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह मंच छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), साइबर सुरक्षा और डेटा विज्ञान जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में अन्वेषण का अवसर देगा और साथ ही उनके नेतृत्व एवं संगठनात्मक कौशल को भी विकसित करेगा।

प्रो. मनोज कुमार देवनाथ, सलाहकार, आईईईई सोआ छात्र शाखा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईटीईआर, और प्रोफेसर भरत जे.आर. साहू, सलाहकार, आईईईई सोआ छात्र शाखा, सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, आईटीईआर, ने भी छात्रों को टीमवर्क, अनुसंधान संस्कृति और व्यावसायिक विकास के महत्व पर जोर दिया।

 कार्यक्रम का समापन मनीष साहू, चेयर, आईईईई सोआ छात्र शाखा एवं आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी सोआ छात्र शाखा अध्याय, के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Author Image

Khabar East

  • Tags: