19 व 20 जनवरी को आयोजित होगा सोआ फ्लावर फेस्टिवल

  • Jan 13, 2026
Khabar East:Soa-Flower-Festival-To-Be-Held-On-January-19-and-20
भुवनेश्वर, 13 जनवरी:

सोआ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संकाय अंतर्गत कृषि विज्ञान संस्थान (आईएएस) द्वारा 19 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय पुष्प दिवस के अवसर पर दो दिवसीय पहले सोआ फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के डीन प्रो. संतोष कुमार राउत के अनुसार, यह महोत्सव आईएएस परिसर में 19 और 20 जनवरी को आयोजित होगा।

महोत्सव के पहले दिन विभिन्न प्रकार के फूलों और फूलों की सजावट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। वहीं, दूसरे दिन पुष्प उत्पादन (फ्लोरीकल्चर) से जुड़े वैज्ञानिक तरीकों, फूलों की खेती के लिए उपलब्ध सरकारी प्रोत्साहनों और बैंक ऋण की सुविधाओं पर केंद्रित एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

प्रो. राउत ने बताया कि इस संगोष्ठी में पुष्प उत्पादन के विशेषज्ञ, बैंक अधिकारी, राज्य सरकार के उद्यान निदेशालय (डायरेक्टोरेट ऑफ हॉर्टिकल्चर) के अधिकारी तथा इस क्षेत्र से जुड़े उद्यमी भाग लेंगे।

आईएएस के फ्लोरीकल्चर एवं लैंडस्केपिंग विभाग की अध्यक्ष प्रो. शशिकला बेउरा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह महोत्सव न केवल फूल प्रेमियों और किसानों को आकर्षित करेगा, बल्कि प्रतियोगिताएं उद्यमियों और आम जनता की भी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।

 उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओडिशा में लगभग 10 हजार हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती की जा रही है। किसान गुलाब, ऑर्किड, गेंदा, चमेली, गुलदाउदी, रजनीगंधा, क्रॉसेंड्रा और जर्बेरा जैसी किस्मों की खेती निर्यात के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही बीज उत्पादन भी एक लाभकारी व्यवसाय बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति, जलवायु और मिट्टी फूलों की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: