कोलकाता में अवैध रुप से चल रहे तीन कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार

  • May 17, 2022
Khabar East:Three-illegal-call-centers-operating-in-Kolkata-busted-20-arrested
कोलकाता,17 मईः

महानगर में चल रहे तीन अवैध काल सेंटरों का सीआईडी अधिकारियों ने भंडाफोड़ किया है। सीआीडी की टीम ने डलहौसी के मर्टिन बर्न बिल्डिंग, बहूबाजार के सेट्रल प्लाजा बिल्डिंग और पार्क स्ट्रीट के ओम टॉवर स्थित ऑफिस में चल रहे कॉल सेंटरों पर छापामारी की। छापामारी के दौरान सीआईडी अधिकारियों ने मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 30 लाख रुपये नकद, एक कार, भारी संख्या में मोबाइल सिम और लैपटॉप जब्त किए गए हैं।

डीआईजी सीआईडी आपरेशन मिराज खालिद ने बताया कि गत 17 फरवरी को पुरुलिया के केंदा थाने में एक व्यक्ति ने ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की जांच के दौरान सीआईडी अधिकारियों को कोलकाता में चल रहे तीन अवैध काल सेटरों के बारे में पता चला। इन कॉल सेंटर के जरिए लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने ज्यादा मुनाफा और सस्ते ब्याज दर पर बैंक लोन दिलाने की बात कहकर लोगों से लाखओं रुपये की ठगी की जाती थी। डीआईजी सीआईडी आपरेशन ने बताया कि दोपहर से देर रात तक चला।

सीआईडी अधिकारियों ने दोपहर डलहौसी के मार्टिन बर्न बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर स्थित कमरे, सेंट्रल प्लाजा के दूसरे तल्ले और पार्क स्ट्रीट इलाके के एक ऑफिस में छापामारी की। छापामारी के दौरान अधिकारियों को पता चला कि वहां पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चल रहे हैं। सीआईडी अधिकारियों के अनुसार संदीप विश्वास नामक व्यक्ति इस ठगी के गोरखधंधे को चला रहा था। सीआईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

दूसरी ओर खड़दह थाने की पुलिस ने गत कुछ दिनों पहले टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में घुसकर कीमती यंत्रों को चुराने के आरोप में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों को पुरानी बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्हें बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। बताया गया है कि अभियुक्तों के पास से चोरी गये यंत्र और हथियार भी बरामद किये गये हैं। आरोप है कि मिल में कई जरूरी और कीमती नये यंत्रों को मंगााया गया था जिसे अभियुक्तों ने चुरा लिया था। मिल प्रबंधन की ओर से इसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को इसदिन दबोच लिया। ये चारों अभियुक्त टीटागढ़ के ही निवासी बताये गये हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: