सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, दो एके-47 बरामद

  • Jan 17, 2026
Khabar East:Two-Naxalites-killed-in-encounter-with-security-forces-two-AK-47-rifles-recovered
बीजापुर,17 जनवरीः

छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में आज सुबह से सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला बीजापुर से संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक दो नक्सली ढेर हुए हैं। दो AK 47 हथियार भी मिले। नक्सलियों और जवानों की बीच फायरिंग बीजापुर एसपी डॉ। जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाकों में माओवादियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी/कोबरा/एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया।

 वहीं बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद डीआरजी / कोबरा / एसटीएफ के जवान साहस और प्रतिबद्धता के साथ सशस्त्र माओवादी कैडरों के विरुद्ध निर्णायक अभियान निरंतर जारी रखे हुए हैं।

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पहचान से संकेत मिलता है कि मृत माओवादी कैडरों में से एक नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात माओवादी कैडर DVCM दिलीप बेड़जा हो सकता है, जबकि दूसरे माओवादी कैडर के शव की पहचान अभी बाकी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: