केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखाओं की समस्याओं पर की त्रिपक्षीय बैठक

  • Oct 13, 2021
Khabar East:Union-Home-Minister-Amit-Shah-held-a-tripartite-meeting-on-the-problems-of-Gorkhas
कोलकाता,13 अक्टूबरः

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दार्जिलिंग पहाड़ियों , तराई और डुआर्स क्षेत्र के इलाकों में गोरखाओं की समस्याओं को लेकर त्रिपक्षीय बैठक की l बैठक में गोरखाओं के लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा हुईl अमित शाह ने सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी और नवंबर में दिवाली के बाद दूसरे दौर की वार्ता बुलाने का फैसला किया हैl पश्चिम बंगाल सरकार को विशेष रूप से अगले दौर की वार्ता के लिए अधिकार प्राप्त वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के लिए कहा गया है l बैठक में अमित शाह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय के साथ-साथ अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला भी उपस्थित थे l बैठक में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट, दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा, कार्सियांग के विधायक बीपी बजगैन, कालचीनी विधायक विशाल लामा, जीएनएलएफ प्रमुख मान घीसिंग, सीपीआरएम प्रमुख आरबी राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण दीवान, गोरानिमो प्रमुख दावा पखरीन, एबीजीएल प्रमुख प्रताप खाती और सूमुमो प्रमुख बिकास उपस्थित थे l

 केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, जनजातीय मामलों के सचिव अनिल कुमार झा, भारत के रजिस्ट्रार जनरल डॉ विवेक जोशी और अन्य गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधि उपस्थित थे l

Author Image

Khabar East

  • Tags: