पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दो मई को घोषित करेगा दसवीं का परीक्षा परिणाम

  • Apr 25, 2025
Khabar East:West-Bengal-Board-of-Secondary-Education-will-declare-the-result-of-class-10th-on-May-2
कोलकाता,25 अप्रैलः

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम दो मई को जारी किए जाएंगे। बोर्ड सचिव सुब्रत घोष ने बताया कि छात्र दो मई की सुबह 9:45 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.result.wbbsedata.com सहित कई पोर्टलों पर अपने परिणाम देख सकेंगे। उसी दिन सुबह 10 बजे से सभी स्कूल अपने संबंधित बोर्ड कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं।

  बोर्ड अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने पहले ही वादा किया था कि परिणाम 100 दिनों के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे, और बोर्ड ने इस वादे को निभाया है।

 उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 26 हजार शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध करार दिया था, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इस फैसले का असर मूल्यांकन प्रक्रिया और परिणाम जारी करने पर पड़ सकता है। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि परीक्षा मूल्यांकन और परिणामों के प्रकाशन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि इससे प्रभावित परीक्षकों की संख्या बहुत कम थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: