विजय अमृत कुलांगे पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवा का निदेशक नियुक्त

  • Sep 12, 2025
Khabar East:Odisha-Govt-Appoints-Vijay-Amruta-Kulange-As-Director-Of-Animal-Husbandry--Veterinary-Service
भुवनेश्वर,12 सितंबरः

ओडिशा सरकार ने आईएएस संवर्ग में मामूली फेरबदल करते हुए चार अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, विजय अमृत कुलांगे, आईएएस (2013 बैच), को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा, कटक का निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें ओएमएफईडी, भुवनेश्वर के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

 प्रेमजीत नायक, आईएएस (एससीएस-2014), को आयुष निदेशक के पद से हटाकर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बीच, अंजना पंडा, आईएएस (एससीएस-2015), को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

पी अन्वेषा रेड्डी, आईएएस (आरआर-2017), आबकारी आयुक्त, ओडिशा, कटक, पंजीकरण महानिरीक्षक, ओडिशा, कटक का अतिरिक्त प्रभार संभाले रहेंगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: