हटिया स्टेशन पर 28 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

  • Apr 14, 2022
Khabar East:28-kg-ganja-recovered-at-Hatia-station-two-arrested
रांची, 14 अप्रैलः

हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान सीआरपीएफ और जीआरपी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी में 28 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो तस्करों इश्तियाक अंसारी और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी को जानकारी मिली थी कि ट्रेन (18311) से दो तस्कर संबलपुर से गांजा लेकर बिहार जा रहे।

  हटिया रेलवे स्टेशन पर चेंकिन के दौरान उक्त आरोपितों के पास से 28 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित हटिया में उतरे और सासाराम के लिए बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: