धीरज साहू को ईडी ने भेजा समन, 10 फरवरी को बुलाया दफ्तर

  • Feb 08, 2024
Khabar East:ED-sent-summons-to-Dheeraj-Sahu-called-to-office-on-10th-February
रांची,08 फरवरीः

धीरज साहू को ईडी ने समन भेजा है। धीरज साहू को समन कर ईडी ने 10 फरवरी को पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के घर से ईडी को जो बीएमडब्लू कार मिली थी। वो धीरज साहू से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद कार धीरज साहू के मानेसर स्थित एक फर्म पर रजिस्टर्ड है। इस मामले में ईडी ने धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन जारी कर दफ्तर बुलाया है।

 बता दें कि पिछले साल 2023 दिसंबर में इनकम विभाग ने कांग्रेस नेता व सासंद धीरज साहू के झांरखंड स्थित आवास पर रेड की थी। आईटी ने रेड में 351 करोड़ रुपये कैश और बेहिसाब अकूत संपत्ति को जब्त कर लिया। 10 दिनों तक चली इस छापेमारी में 40 नोट गिनने की मशीनों का इस्तेमाल हुआ था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: