चुनाव आयोग ने भोजपुर- नवादा के डीएम व एसपी को हटाया

  • Apr 02, 2024
Khabar East:Election-Commission-removed-DM-and-SP-of-Bhojpur-Nawada
पटना,02 अप्रैलः

बिहार से वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव को हटा दिया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अंबरीश राहुल पर भी सख्त एक्शन लिया है इन सभी चारों अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है। विदित ह कि भोजपुर डीएम राजकुमार 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। सात मई 2022 से भोजपुर डीएम की कुर्सी पर तैनात हैं। समाज कल्याण विभाग में भी पोस्टेड रहे हैं।

 वहीं, नवादा डीएम 2013 बैच के आईएएस हैं। नवादा में 15 जुलाई 2023 से पोस्टेड हैं। महागठबंधन की सरकार में डीएम बने थे। सरकार की तरफ से जल्द ही चुनाव आयोग को छह आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी, उसमें से दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: