जितेन्द्र तिवारी की पत्नी चैताली से पुलिस ने फिर की पूछताछ

  • Dec 26, 2022
Khabar East:Jitendra-Tiwaris-wife-Chaitali-again-questioned-by-police
आसनसोल,26 दिसंबरः

आसनसोल में कम्बल वितरण के दौरान भगदड़ मामले में नोटिस भेजने के बाद पुलिस आसनसोल नगरनिगम की नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी से पूछताछ करने सोमवार को उनके निवास पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले शनिवार को चैताली तिवारी से पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दो एसीपी, महिला थाने की ओसी, उत्तर थाना के ओसी, खुफिया विभाग के दो अधिकारी समेत सात पुलिस अधिकारी एवं दो वीडियोग्राफर उनके घर पहुंचे और करीबन दो घंटे तक पूछताछ की। इसके पहले शनिवार को चैताली से हुई पूछताछ के बाद जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया था कि पूछताछ के नाम पर चैताली तिवारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, यह पुलिस ने तृणमूल को खुश करने के लिए किया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दूसरी बार पूछताछ की है। पुलिस ने कंबल कांड में चार बार पूछताछ के लिए चैताली को नोटिस जारी किया था। पहली दो बार बीजेपी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके तुरंत बाद शनिवार को चैताली तिवारी से पुलिस पूछताछ की थी।

 उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को कंबल वितरण कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़ से तीन लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु की थी। मृतक झाली बाउरी के पुत्र सुखेन ने आसनसोल नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें डेकोरेटर कारोबारी बिशु रजक और चैताली के करीबीभाजपा कार्यकर्ता सौरभ कुशाया को जेल भेजने का आदेश दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: