पटना-दिल्ली स्पाइस जेट में खराबी, रात भर हंगामा करते रहे यात्री

  • Aug 02, 2024
Khabar East:Patna-Delhi-Spice-Jet-flight-had-a-problem-passengers-created-ruckus-throughout-the-night
पटना,02 अगस्तः

बिहार के पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट के विमान में अचानक खराबी आ गयी। यह मामला गुरुवार की रात का है। फ्लाइट में खराबी आने के कारण 8 घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट से यह विमान उड़ सका।जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का विमान रात में 9:10 से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। लेकिन फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले अचानक एसी में खराबी आ गई। बाद घंटों विमान में यात्रियों को बैठाया गया। एसी फेल होने की वजह से जब यात्रियों ने हंगामा शुरू किया तो उसे विमान से यात्री को उतार कर फिर बस में बैठा दिया गया। एसी बंद रहने से अंदर गर्मी काफी बढ़ गयी। गर्मी के कारण गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद विमान के एसी को ठीक किया गया और उसके बाद सुबह 5 बजे स्पाइसजेट का यह विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर सका।

 इस विमान में कुल 170 यात्री पटना से दिल्ली जाने वाले थे। वैसे ही यह विमान पटना एयरपोर्ट पर काफी देर से पहुंचा था। यात्री पहले से ही विमान का इंतजार कर रहे थे लेकिन पटना एयरपोर्ट पर जब विमान पहुंचा और यात्री जब बैठ गए तो उसके बाद पता चला कि एक एसी में खराबी आ गई है। इंजीनियरों की टीम ने इसको ठीक करना शुरू किया और ठीक करने में 8 घंटे से ज्यादा समय लग गए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: