बंगाल से लाकर पटना में युवतियों से कराया जा रहा था सेक्स का धन्धा

  • May 02, 2023
Khabar East:Sex-trade-was-being-done-with-girls-brought-from-Bengal-in-Patna
कोलकाता,02 मईः

पटना पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पटना के शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने राजा बाजार इलाके में बेली रोड फ्लाईओवर  स्थित एक होटल में छापेमारी कर इस मामले का भंडाफोड़ किया। जब पुलिस होटल में पहुंची तब वहां 2 कमरों में चार युवतियों को मौजूद देखा।

पुलिस ने जब युवतियों से पूछताछ शुरू की तब उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि इवेंट कराने के नाम पर उन्हें पटना बुलाया गया है। कमरे में मिले आपत्तिजनक सामान को देखते ही मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस ने होटल के रजिस्टर में इस बात की जानकारी हासिल की कि कौन से लोग होटल पहुंचे हैं और उनके आने का मकसद क्या था? माना जा रहा है की मेहमानों को एक्स्ट्रा सर्विस देते जाने की तैयारी थी। फिलहाल सभी युवतियों को थाने लाया गया है। रूम से जो सामान बरामद हुआ है उसमे महंगी शराब से लेकर ब्रांडेड कंडोम और सेक्सवर्धक दवाएं भी शामिल है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: