तमिलनाडु में आन बान शान के साथ लम्बा समय तक सत्ता में विराजमान रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके के अध्यक्ष मुथूवेल करुणानिधि को ओडिशा के पुरी बीच पर बालुका तैयार कर पद्मश्री से सम्मानित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। सुदर्शन पटनायक एक अंतरराष्ट्री स्तर पर मशहूर कलाकार है।
पटनायक ने तमिलनाडु के दिग्गज व देश के लोकप्रिया नेता करुणानिधि को अंतिम विदाई देते हुए पुरी बीच पर हस्तकला के माध्यम से बालुका तैयार कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
करुणानिधि को अंतिम विदाई देने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
करुणानिधि के शव को मरीना बीच पर ले जाया गया। जहां उन्हें जयललिता और अन्नादुरई के बीच में दफनाया जाएगा। यह काफी दिलचस्प है कि ये दोनों उनके सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी थे लेकिन अंतिम समय में उनका ही साथ मिला।
करुणानिधि के शव को मरीना बीच ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें जयललिता और अन्नादुरई के बीच में दफनाया जाएगा। दिलचस्प है कि ये दोनों उनके सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी थे लेकिन अंतिम समय में उनका ही साथ मिला।
करुणानिधि के सम्मान में 27 राउंड फायरिंग हुई। करुणानिधि को तिरंगे में लपेटकर आखिरी विदाई दी गई थी. जिस तिरंगे में उन्हें लपेटा गया था, दफनाने से पहले वह तिरंगा परिवार को सौप दिया गया।