वाहन चेकिंग के दौरान 1.91 लाख रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

  • Oct 27, 2024
Khabar East:191-lakh-rupees-recovered-during-vehicle-checking-police-engaged-in-investigation
लोहरदगा,27 अक्टूबरः

लोहरदगा के कुड़ु थाना क्षेत्र अंतर्गत चेटर मोड़-जिंगी मुख्यपथ पर जिंगी बगीचा के पास एफएसटी की टीम ने वाहन जांच के दौरान वाहन से 1 लाख 91 हजार रुपए बरामद किया है। वाहन में मवेशी लदा था। सीएफटी की टीम को वाहन में सवार मवेशी व्यवसायियों ने नगद राशि के संबंध में कोई वैध कागजात या जानकारी नहीं दी। जानकारी के अनुसार एफएसटी की टीम के दंडाधिकारी विशाल मिंज तथा पुलिस अधिकारी प्रदीप कच्छप के नेतृत्व में चेटर मोड़-जिंगी मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी बीच कैरो की तरफ से टाटा इंट्रा मालवाहक वाहन नम्बर जे एच01इ इ0353को जांच के लिए रोका गया। वाहन जांच के दौरान वाहन में सवार एक बकरी व्यवसायी के पास काले रंग के बैग में पांच- पांच सौ के चार बंडल मिले। नगद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। एफएसटी टीम के दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच की। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले से उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक तथा अन्य को अवगत कराया।

  वहीं जब्त एक लाख 91 हजार रुपए को जिला कोषागार में जमा किया गया। इसके बाद मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रवेश कुमार साव एवं थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: