भाजपा उम्मीदवार नारायण दास ने देवघर सीट से भरा नामांकन पत्र

  • Oct 28, 2024
Khabar East:BJP-candidate-Narayan-Das-filed-nomination-papers-from-Deoghar-seat
देवघर,28 अक्टूबरः

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार तक है। आज सोमवार है और तिथि व दिन के अनुसार आज का दिन सबसे अच्छा माना जा रहा है। इसलिए देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में नारायण दास ने अपना नामांकन दाखिल किया। सदर अनुमंडल कार्यालय में आरओ के समक्ष उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र भरा है। 

 अपनी पत्नी और प्रस्तावक के साथ नामांकन करने के बाद नारायण दास ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया है। नारायण दास ने कहा कि पिछले 10 सालों में देवघर का जो विकास कार्य हुआ है उससे यहां की जनता बहुत खुश हैं। जनता का तीसरी बार भी पूर्ण समर्थन से इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल होगी। उन्होंने झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देवघर विधानसभा चुनाव में इनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: