सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हर तरफ हर हर महादेव का जयकारा लग रहा है। रविवार आधी रात से ही भक्त कतार में लग गए थे। अहले सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह तीन बजे बाबा मंदिर का द्वार खुला और जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हुई। जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती चली गई। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर की। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि भीड़ अत्यधिक है। कई लोग लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक नहीं कर पाए लेकिन मंदिर परिसर में प्रणाम करके ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे हैं।देवघर मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से पटा पड़ा है।
वहीं पहली सोमवारी में रिमझिम बारिश भी हो रही है, जिससे श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंदिर परिसर में प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। हर तरफ पुलिस बल तैनात है। चप्पे चप्पे पर पहरेदारी की जा रही है।