लातेहार से एक नक्सली गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद

  • Sep 01, 2024
Khabar East:One-Naxalite-arrested-from-Latehar-arms-and-live-cartridges-recovered
लातेहार,01 सितंबरः

नक्सलवाद के विरूद्ध लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सली भूपेश जी उर्फ भूपेन्द्र यादव उर्फ उपेन्द्र यादव है। जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी और टीपीसी का सक्रीय सदस्य रहा है। उक्त गिरफ्तारी मनिका थानाक्षेत्र के पसांगन गांव से हुई है। पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर स्पेशल टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पसांगन गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गय। बताया कि गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने नोट थ्री फिफटीन का एक लोडेड हथियार और 8MM का 10 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली माओवादी और टीपीसी में दस्ता सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है। जिसके विरूद्ध मनिका थाना में कुल चार और लातेहार सदर थाना में दो, कुल छह नक्सली मामलों में वांक्षित था। इधर गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: