राज्यसभा में बीजद के नेता के रूप में नियुक्त हुए सस्मित पात्रा

  • Jul 29, 2022
Khabar East:Sasmit-Patra-Appointed-As-BJDs-Leader-In-Rajya-Sabha
भुवनेश्वर,29 जुलाईः

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा को संसद के उच्च सदन में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। इसी तरह, राज्यसभा सांसद सुलता देव को राज्यसभा में बीजद के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) के रूप में नियुक्त किया गया है।

बीजद की तरफ से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवीन पटनायक  माननीय अध्यक्ष, बीजू जनता दल ने डॉ. सस्मित पात्रा, सांसद, राज्यसभा को राज्यसभा में बीजू जनता दल पार्टी का नेता नियुक्त किया है। वहीं, राज्यसभा सांसद सुलता देव को राज्यसभा में बीजू जनता दल पार्टी के मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: