पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा निकला खोखलाः लोबिन हेंब्रम

  • Nov 24, 2023
Khabar East:The-promise-of-providing-jobs-to-five-lakh-youth-turned-out-to-be-hollow-Lobin-Hembram
रांची,24 नवंबरः

झारखंड की सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेमएम) के विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वादा खिलाफी का गंभीर आरोप लगाया है। लोबिन हेंब्रम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जो अब तक खोखला ही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है की सरकार में अलग- अलग लेवल पे लगभग 3 लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं जिन पर नियुक्ति के लिए इस्तेहार नहीं निकाले जा रहे हैं। हेंब्रम ने कहा कि नियुक्ति पत्र बांटने का जो बड़े-बड़े विज्ञापन अखबारों में हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा प्रकाशित कराए जा रहे हैं, दरअसल वह रघुवर दास सरकार के समय नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई थी, कोर्ट के आदेश पर हेमंत सोरेन उन नियुक्ति के आदेशों को अब जाकर अपना उपलब्धि बताकर नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं।

 हेंब्रम का ये भी आरोप है कि आदिवासियों की सरकार में आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया गया है। विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति लागू नहीं करने पर 2013 में गिरा दी थी, इसके बाद खुद 14 महीने सरकार में रहे, लेकिन स्थानीय नीति हेमंत सोरेन ने लागू नहीं किया। अब जबकि दूसरे टर्म में सरकार 4 साल पूरी करने को है हेमंत सोरेन अभी भी स्थानीय नीति लागू नहीं कर पाए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: