जेडीयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

  • Jul 26, 2023
Khabar East:Former-JDU-MP-Ashwamedh-Devi-became-the-chairperson-of-the-State-Womens-Commission
पटना,26 जुलाईः

बिहार सरकार ने राज्य में महिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन किया है। उजियारपुर से जेडीयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली पड़े थे। जिसके बाद आयोग और निगम के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। जिसमें जेडीयू और आरजेडी समेत सरकार में शामिल दलों के नेताओं को इसमें जगह दी गई है। सरकार ने अध्यक्ष के साथ ही राज्य महिला आयोग के 7 सदस्यों को भी मनोनीत किया है। 

यह भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर दो महिला टीचर की दर्दनाक मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

पूर्व जेडीयू सांसद अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि प्रभावती मांझी, सुजाता सुम्ब्रई, रबिया खातून, सुनीता कुशवाहा, श्वेता विश्वास, सुलोचना देवी, गीता यादव को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है।

Author Image

Khabar East