मारे गए बीएमसी कर्मचारी के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा व नौकरी की घोषणा

  • Jan 11, 2025
Khabar East:BMC-Announces-Rs-5L-Compensation--Job-To-Family-Of-Slain-BMC-Worker
भुवनेश्वर,11 जनवरीः

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने सफाई कर्मचारी संघ के सचिव सहदेव नायक की पत्नी को 5 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है। सहदेव नायक की बुधवार को रसूलगढ़ ओवर-ब्रिज पर दिनदहाड़े सरेआम हत्या कर दी गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय बीएमसी मेयर सुलोचना दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें स्थायी समिति के अध्यक्ष बिरंची नारायण महासुपाकर भी शामिल हुए।

 बैठक में नगर निगम कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की गई, जो बुधवार से ही नायक के परिवार के लिए न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएमसी के इस फैसले से दो दिन से चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है।

 फैसले के अनुसार, मृतक की पत्नी को सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दी जाएगी और परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। बीएमसी ने नायक की पत्नी को भी उसी एजेंसी में नौकरी देने का फैसला किया है, जहां वह काम कर रहा था। बीएमसी के सफाई कर्मचारी 30 लाख रुपये का मुआवजा, नायक की पत्नी के लिए नौकरी और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: